छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सत्र 2021-22 में संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा ,अंबिकापुर छत्तीसगढ़ के अध्ययनशालाओं एवं संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु जारी अधिसूचना अनुसार विश्वविद्यालय के पोर्टल https://www.sggcg.in में Online Registration and Application की प्रक्रिया दिनांक 02-08-2021 से प्रारंभ की जा रही है I
Admission (2021-22) Online Registration & Application Phase-II B.A. BED 04 YEAR INTEGRATED COURSE (21-03-2022 to 24-03-2022)
नोट: जिस college में छात्र आवेदन करना चाहते है इस लिंक से https://www.sggcg.in/public/home/availability_for_phase कॉलेज कि उपलब्धता चेक कर ही फॉर्म भरे अन्यथा रजिस्ट्रेशन फीस Refund नहीं होगी.
Sign In OR Sign Up
प्रवेश हेतु पंजीयन के लिए आपके द्वारा दर्ज ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी/पंजीयन नंबर, पासवर्ड प्राप्त होने के बाद पंजीयन शुल्क/फीस के भुगतान एवं प्रवेश हेतु आवेदन की आगे की अगली प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए पोर्टल में दो तरह से Login or Sign In कर सकेंगे.क्या आप विगत सत्र/वर्ष में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अम्बिकापुर की किसी परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं अथवा सम्मिलित होने के लिए पंजीयन/नामांकन किये हैं?
Yes No