यदि आपने ऑनलाईन प्रवेश फार्म में गलत मोबाईल नंबर दर्ज किया था, या किसी कारण से अपना मोबाईल नंबर बदलवाना चाहते है, तो Proceed to Registration Button Click करने के बाद पुराने मोबाईल नंबर को हटाकर नया मोबाईल नंबर दर्ज करे ।
छात्र ने जिस कॉलेज और कोर्स मे Admission लिया है Enrollment के लिए उसी कॉलेज और कोर्स का चुनाव करे यदि admission मे लिए कॉलेज या कोर्स list मे नहीं दिखाई दे रहे है तो Enrollment ना करे एवं college से संपर्क करे ।
नोट: यदि छात्र के पास संत गहिरा गुरु वि.वि. से पूर्व में प्राप्त नामांकन क्रमांक है तो नामांकन की प्रविष्टि कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करे नामांकन क्रमांक नहीं होने पर नामांकन के कालम को खाली छोड़कर रजिस्ट्रेशन करे नामांकन क्रमांक नहीं होने पर फीस का भुगतान छात्र को करना पड़ेगा यदि नामांकन में किसी भी तरह की त्रुटी पाई गई तो छात्र का परीक्षा फॉर्म निरस्त किया जा सकता है